7. अब ‘Current Password’ में आप अभी जो पासवर्ड इस्तेमाल कर रहे उसे डालना है और फिर ‘New Password’ में अपना नया पासवर्ड और निचे दोबारा से अपना नया पासवर्ड दर्ज करें।
8. पासवर्ड डालने के बाद ऊपर की तरफ आपको ‘Right Tick’ या ‘Save’ का ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करे। बस आपका नया पासवर्ड Set हो गया है।