Instagram का पासवर्ड कैसे बदले ?

Instagram यह एक बहुत ही बढ़िया एवं लोकप्रिय फोटो और वीडियो शेयरिंग मोबाइल एप्लीकेशन है

इसमें आपको कई सारे अच्छे फीचर्स के साथ बेस्ट सर्विस भी मिलती है, जिनमें से एक है इंस्टाग्राम का पासवर्ड चेंज करना।

अगर आप Instagram का पासवर्ड भूल गये है तो आपका अकाउंट बंद नहीं होगा। आप पासवर्ड को रिकवर कर सकते है.

1. सबसे पहले अपने ‘Instagram App’ को ओपन करे। 2. एप्प को ओपन करने के बाद अपनी ‘Profile Icon’ पर क्लिक करे।

3. अब आपको अपनी पूरी Profile Show होगी, वहां आपको ‘Menu (Three Line)’ पर क्लिक करना है। 4. इस पर क्लिक करने के बाद आपको ‘Settings’ के ऑप्शन क्लिक करना है।

5. अब आपके सामने कई सारे ऑप्शन शो होंगे उनमें से आपको ‘Privacy & Security’ के ऑप्शन पर क्लिक करना है। 6. फिर अगले पेज पर आपको ‘Password’ करके एक ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करना है।

7. अब ‘Current Password’ में आप अभी जो पासवर्ड इस्तेमाल कर रहे उसे डालना है और फिर ‘New Password’ में अपना नया पासवर्ड और निचे दोबारा से अपना नया पासवर्ड दर्ज करें।

8. पासवर्ड डालने के बाद ऊपर की तरफ आपको ‘Right Tick’ या ‘Save’ का ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करे। बस आपका नया पासवर्ड Set हो गया है।

ऐसे ही और नई नई Updates के लिए यहाँ क्लिक करे -