कगिसो राबाड़ा से पूछा गया क्या आप सलमान खान को जानते है?

कगिसो रबाड़ा आईपीएल 2022 मे पंजाब किंग्स का हिस्सा है।

पंजाब किंग्स ने इन्हे 9.25 करोड़ के खरीदा था।

रबाड़ा आईपीएल के पिछले सीजन मे DC के हिस्सा थे।

पंजाब किंग्स के खेमे मे टीम के खिलाड़ियों के बॉलीवुड ज्ञान की परीक्षा ली गई।

जिसमे रबाड़ा के अलावा ओडियन स्मिथ , नाथन एलिस ने भी इसमे भाग लिया

रबाड़ा से पूछा गया की क्या आप बॉलीवुड एक्टर  सलमान खान को जानते है?

इसका जवाब रबाड़ा ने बहुत ही दिलचस्प देते हुए कहा

'नहीं', मैं राशिद खान को जानता हु, हालांकि रबाड़ा ने उनकी मूवी वांटेड के डायलॉग 'एक बार जो मैंने कोमीटमेंट कर दी फिर मैं अपने बाप की भी नहीं सुनता' बोलने की कोशिश की

और ओडियन स्मिथ ने फिल्म 'दामिनी' के डायलॉग 'तारीख पे तारीख की नकल उतारी

वही नाथन ने srk की मूवी का डायलॉग पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त

आईपीएल 2022 मे अब तक रबाड़ा ने अबतक 10 मैचों मे 17.94 की एवरेज से 18 विकेट चटकाए है ।