Lucknow Super Giants का Owner कौन है?

आईपीएल में पहले 8 टीम हुआ करती थी लेकिन अब 10 टीम हो गयी हैं।

इस बार आईपीएल मे दो नई टीमे है जिसका नाम है लखनऊ सुपर जाइंट्स और गुजरात  टाइटन्स

Lucknow Super Giants के Owner संजीव गोयनका है।

संजीव गोयनका जो कि RPSG Group के भी मालिक हैं।

आरपी संजीव गोयनका ग्रुप ने 7090 रुपए की बड़ी बोली लगाकर लखनऊ फ्रेंचाइजी यानी Lucknow Super Giants खरीदी थी।

गोयनका पहली बार किसी IPL टीम के मालिक नहीं बने हैं।

संजीव गोयनका 2016 और 2017 सीजन में खेली टीम पुणे सुपर जाइंट्स के भी मालिक थे।

उस समय स्पॉट फिक्सिंग सहित कई अनियमितता के कारण चेन्नई और राजस्थान टीम पर दो साल का बैन लगा था

और उस समय उनकी जगह दो नई टीमों में लीग में हिस्सा लिया था।

IPL से जुड़ी तमाम खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे