शिवांगी जोशी ने केपटाउन मे बिखेरा खूबसूरती का जलवा 

Image Credit: Instagram

शिवांगी जोशी इन दिनों केपटाउन गई हुई है ।

शिवांगी खतरों के खिलाड़ी 12 का हिस्सा है इस बार

खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 के शूटिंग के लिए शिवांगी जोशी केपटाउन पहुंची हुई है।

केपटाउन से शिवांगी ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरे शेयर की है।

शिवांगी की ये तस्वीरे सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गई।

शिवांगी जोशी ने इसमे ऑरेंज कलर की गाउन पहनी हुई नज़र आ रही है । 

शिवांगी इस बार खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 मे खतरों से लड़ती हुई नज़र आ रही है।

शिवांगी के अलावा इस बार खतरों के खिलाड़ी मे रुबीना दीलैक, जन्नत जूबेर, सृति झा और भी कई फेमस चेहरे हिस्सा लिए है।

खतरों के खिलाड़ी का लाइव टेलिकास्ट आप Colors टीवी पर देख सकते है।