दोबारा परवान चढ़ा सिड और कियारा का प्यार, वजह है ये शख्स 

सिद्धार्थ और कियारा दोनों इन दिनों बॉलीवुड के के सबसे पॉपुलर कपल है। हालांकि कुछ दिनों पहले ये खबर आ रही थी की दोनों का ब्रैकप हो गया है ।

लेकिन अब ये खबर आ रही है की दोनों का पैच अप हो गया है इसकी वजह है ये शख्स

जी हाँ हम जिस शख्स की बात कर रहे है वो कोई और नहीं बल्कि करन जौहर है।

करन जौहर इनकी ब्रैकप की खबर सुनकर काफी दुखी थे।

करन जौहर ने सिड और कियारा दोनों के बीच की गलतफहमी दूर करने की खुद जिम्मेदारी ली है।

सिद्धार्थ और कियारा ने एक दूसरे को फिर एक मौका दिया है।

फिल्म शेरशाह मे दोनों साथ मे नज़र आए थे और ये मूवी काफी सुपरहिट हुई थी, तभी से दोनों एक दूसरे के प्यार मे थे।

वर्कफ्रन्ट की बात करे तो कियारा वरुण के साथ जुग जुग जियो फिल्म मे नज़र आ रही है जो 24 जून को रिलीज होगी

वही सिद्धार्थ की बात करे तो वो मिशन मजनू समेत रोहित शेट्टी की एक वेब सीरीज मे नज़र आयेंगे।