कुछ इस तरह बॉलीवुड के इन सितारों ने किया था अपने पार्टनर को प्रोपोज, इस लिस्ट में विराट-अनुष्का से लेकर आलिया-रणबीर तक है शामिल 

प्रियंका को प्रपोज़ करने के लिए निक उन्हें उनके बर्थडे पर क्रेते लेकर गए थे, जहां आधी रात में घुटने के बल बैठकर प्रियंका को प्रोपोज किया था.

विराट ने अनुष्का को कभी भी प्रपोज़ नहीं किया. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब आप प्यार में होते हैं तो फॉर्मेलिटी की कोई ज़रूरत नहीं होती है.

विकी कौशल ने तो बड़े ही शानदार तरीके से शादी के लिए कैटरीना कैफ को प्रपोज़ किया था. एक अवार्ड फंक्शन को होस्ट करते हुए विकी ने सामने बैठी कैटरीना से कहा था ‘अब आप किसी विकी कौशल को ढूंढ़ कर शादी कर लीजिए’.

रणबीर ने आलिया को प्रपोज़ किया था, और इसके लिए रणबीर उन्हें अफ्रीकन सफारी लेकर गए थे. हालांकि ये बात कितनी सच है, इस बारे में तो अब रणबीर-आलिया ही बता सकते हैं.

आनंद अहूजा ने सोनम कपूर को प्रपोज़ करने के लिए काफी कुछ प्लान कर लिया था. हालंकि जैसा उन्होंने सोचा ता वैसे नहीं हो पाया. जिसके बाद न्यूयॉर्क की बीच सड़क पर आनंद ने सोनम से उनका हाथ मांगा था.

बिपाशा बसु को प्रोपोज करने के लिए करण सिंह ग्रोवर ने न्यू ईयर का इंतज़ार किया था, जिसके बाद रात के 12 बजे उनको प्रपोज किया था.