कौन है Sonam Kapoor के बेबी शावर में दिखा ये शख्स?

16 जून की सुबह से सोशल मीडिया सोनम कपूर के बेबी शावर की फोटोज से भरा हुआ है. सोनम की गोदभराई की तस्वीरों में लोगों की नजर एक खास शख्स पर पड़ी

फिर क्या था यूजर्स ने पता लगाना शुरू कर दिया कि आखिर सोनम की गोदभराई में परफॉर्म करने वाला ये स्पेशल शख्स है कौन?

बहुत सारे लोग जानने के लिये बेताब हैं कि आखिर सोनम कपूर के बेबी शावर में आया कलाकार कौन हैं. ठीक है अब वो बता ही देते हैं,

असल में सोनम कपूर के बेबी शावर को शानदार बनाने के लिये लियो कल्याण को बुलाया गया था.

असल में लियो कल्याण ब्रिटिश-पाकिस्तानी सिंगर, सॉन्ग राइटर, मॉडल और म्यूजिक कंपोजर हैं. लियो कल्याण एक गे आर्टिस्ट हैं

जो अपनी आवाज का जादू बिखरने के लिये जाने जाते हैं.

लियो कल्याण को बचपन से गाने का शौक था. लियो ने 13 साल की उम्र से गाना शुरू कर दिया था, लेकिन उनकी फैमिली इस प्रोफेशन के सपोर्ट में नहीं थी

लियो के लिखे हुए कई गाने एक गे की पर्सनल लाइफ को दर्शाते हैं.