Who was Balamani Amma?: Google ने Doodle बना कर किया याद

Balamani Amma Google Doodle: भारतीय कवयित्री बालमणि अम्मा को याद करते हुए आज गूगल ने डूडल बनाया है।

गूगल ने मंगलवार को भारतीय कवयित्री बालमणि अम्मा की 113वीं जयंती पर डूडल बनाकर उन्हें याद किया है।

Google Doodle में आप एक दादी को कुछ लिखते हुए देख सकते हैं।

बालमणि अम्मा को मलयालम साहित्य की दादी (Grandmother of Literature) कहा जाता है।

बालमणि अम्मा का जन्म केरल के त्रिशूर जिले में 1909 में हुआ था। अम्मा के बारे में कहा जाता है कि उन्होंने कभी कोई औपचारिक शिक्षा प्राप्त नहीं की।

बालमणि अम्मा को समर्पित आज का गूगल डूडल केरल की आर्टिस्ट देविका रामचंद्रन द्वारा तैयार किया गया है।

19 साल की उम्र में अम्मा का विवाह वी.एम. नायर से हो गया जो मलयालम अखबार 'मातृभूमि' के प्रबंध निदेशक और प्रबंध संपादक थे।