27 साल बाद बंद होने जा रहा वर्ल्ड का फेमस वेब ब्राउजर 'Internet Explorer'
Internet Explorer जो की दुनिया के सबसे लोकप्रिय वेब ब्राउजर मे से एक है जो अब बंद होने जा रहा है।
Internet Explorer की सर्विस को माइक्रोसॉफ्ट 15 जून से समाप्त कर देगा।
माइक्रोसॉफ्ट पिछले साल ही इस बात की पुष्टि कर दिया था।
Internet Explorer को साल 1995 मे लॉन्च किया गया था।
माइक्रोसॉफ्ट Internet Explorer का 11 वर्जन अभी तक लॉन्च कर चुका था।
Chrome और मोजिला जैसे ब्राउजर सुरक्षित और तेज होने के कारण लोगों को ये काफी भाने लगे।
जिस वजह से लोग Internet Explorer को पीछे छोड़ chrome और मोजिला जैसे ब्राउजर इस्तेमाल करने लगे।
माइक्रोसॉफ्ट ने भी अपना एक वेब ब्राउजर लॉन्च किया 'Microsoft Edge' जो आज एक सफल वेब ब्राउजर है।
ऐसे ही नए नए Updates के लिए यहाँ क्लिक करे -
Hindinut.com