WhatsApp से पैसे कैसे भेजे? – WhatsApp Pay की पूरी जानकारी

यह तो हम सभी जानते हैं कि व्हाट्सएप एक मैसेजिंग ऐप है जिसका इस्तेमाल हम सभी लोग फोटो, वीडियो, डॉक्युमेंट्स शेर करने और अपने रिश्तेदारों से बात करने के लिए ज़्यादातर करते हैं।

लेकिन क्या आप जानते हैं व्हाट्सएप का एक नया फीचर लॉन्च किया गया है जिसका इस्तेमाल आप किसी को पैसे भेजने के लिए कर सकते हैं अक्सर लोगों के मन में ये सवाल ज़रूर से होता है की अपने WhatsApp Se Paise Kaise Bheje? वो आसानी से फ़ोटो या विडीओ तो भेज देते हैं लेकिन जब बात पैसे भेजने की आती है तब वो थोड़ा झिझकते हैं ऐसा करने से। तो आज के इस आर्टिकल में हम ये जानेंगे की WhatsApp से पैसे कैसे ट्रांसफर करे और वो भी बिलकुल ही आसानी से।

WhatsApp Payment कैसे Activate करे?

आपको बता दूँ की WhatsApp में पैसों का आदान प्रदान करने के लिए इसमें पहले WhatsApp Payment को ऐक्टिवेट करना होता है। तो अब चलिए इस विषय में जानते हैं।

1. इसमें सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन पर व्हाट्सएप ऐप पर क्लिक करना होगा। और फिर अपनी स्क्रीन के ऊपरी दाएं कोने पर दिखाई देने वाले तीन डॉट आइकन  पर क्लिक करें।

2. इसमें आपको ‘Payment’ का चुनाव करना होगा, फिर ‘Add Payment Method‘ पर क्लिक करें

3. सभी जुड़ी हुई बैंक नामों की एक सूची आपकी स्क्रीन पर दिखायी पड़ रही होगी।

4. यहाँ पर आपको अपना बैंक नाम चुनने के बाद, आपका फ़ोन नंबर, जो बैंक से जुड़ा हुआ हो, सत्यापित किया जाएगा।

5. सत्यापन (validation) के लिए, एक उपयोगकर्ता को Verify via SMS का चयन करना होगा। (नोट: आपको यह ध्यान रखना होगा कि आपका WhatsApp नंबर आपके बैंक अकाउंट से भी जुड़ा हुआ हो)

6. एक बार जब आप सत्यापन प्रक्रिया पूरी हो जाती हैं, तो एक उपयोगकर्ता को Payments की सेटिंग करनी होती है।

7. व्हाट्सएप पर लेन-देन करने के लिए एक UPI पिन अनिवार्य है जैसे कि अन्य ऐप पर होता है ।

8. इसके बाद, आप भुगतान पेज पर चुने गए बैंक को देख सकते हैं।

Whatsapp में Payment का आप्शन Whatsapp के नए वर्शन में ही उपलब्ध है। अतः अगर आपने अपने Whatsapp Messenger को काफी दिनों से Update नहीं किया है तो उसे तुरंत अपडेट करें। ये काफ़ी ज़रूरी है आपके सिक्यरिटी के लिए।

WhatsApp Se Paise Kaise Bheje?

WhatsApp Se Paise Kaise Bheje

अब चलिए जानते हैं की कैसे आप किसी दूसरे व्यक्ति को WhatsApp से पैसे भेज सकते हैं।

Step 1. इसके लिए आपको व्हाट्सएप पर किसी भी चैट को खोलें (जिसे पैसे भेजने हैं) और ‘Attachment‘ आइकन चुनें। (Note: अब चैट खोलते ही नीचे आपको ₹ का icon नज़र आ रहा होगा)

Step 2. ‘Payment‘ पर क्लिक करें और उस पैसे को अंकों में डाले जिसे आप व्यक्ति को भेजना चाहते हैं। उपयोगकर्ता एक नोट/मेसेज भी जोड़ सकता है।

Step 3. व्हाट्सएप पर Payment Process समाप्त करने के लिए, आपको अपना UPI पिन दर्ज करना होगा।

Step 4. आपके द्वारा लेनदेन पूरा करने के बाद, आपको एक Confirmation Message मिलेगा।

इस प्रकार से आपका पेमेंट का भुक्तान आसानी से पूर्ण हो जाता है।

Leave a Comment