World Literacy Day 2021 Theme In Hindi | विश्व साक्षरता दिवस 2021 का थीम क्या है?
विश्व साक्षरता दिवस 2021 की थीम
अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस 2021 की थीम “मानव-केंद्रित पुनर्प्राप्ति के लिए साक्षरता: डिजिटल विभाजन को कम करना” विषय पर है। बता दें कि कोरोना संकट काल में बच्चों, युवाओं और वयस्कों की शिक्षा बुरी तरह बाधित हुई है।
दुनिया भर में 8 सितंबर को विश्व साक्षरता दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसकी पहल 26 अक्टूबर 1966 को हुई जब संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) ने ऐलान किया कि हर साल 8 सितंबर को वैश्विक अशिक्षा का मुकाबला करने और शिक्षा को समाज में बदलाव के औजार के तौर पर अपनाने के संकल्प के रूप में मनाया जाएगा। हालांकि, विश्व साक्षरता दिवस का विचार 1965 में तेहरान में आयोजित अशिक्षा के उन्मूलन पर शिक्षा मंत्रियों के विश्व सम्मेलन में आया था।
विश्व साक्षरता दिवस कब मनाया जाता है ?(World Literacy Day Kab Manaya Jata Hai In Hindi
विश्व साक्षरता दिवस हर साल 8 सितम्बर को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मनाया जाता है . इस दिन को मनाने के पीछे सबसे बड़ा उद्देश्य यह हैं कि समाज के सभी लोगों तक शिक्षा का प्रचार-प्रसार किया जाए. भारत में सर्व शिक्षा अभियान इस दिशा में उत्कृष्ट कदम हैं.
विश्व साक्षरता दिवस 2021 (International Literacy Day)
अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस 2021, बुधवार 8 सितंबर को मनाया जायेगा।
विश्व साक्षरता दिवस का इतिहास
यूनेस्को ने 7 नवंबर 1965 में ये फैसला किया कि अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस हर वर्ष 8 सितंबर को मनाया जायेगा जोकि पहली बार 1966 से मनाना शुरु हुआ। व्यक्ति, समाज और समुदाय के लिये साक्षरता के बड़े महत्व को ध्यान दिलाने के लिये पूरे विश्व भर में इसे मनाना शुरु किया गया। अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के लिये वयस्क शिक्षा और साक्षरता की दर को दुबारा ध्यान दिलाने के लिये इस दिन को खासतौर पर मनाया जाता है।
विश्व साक्षरता दिवस क्यों मनाया जाता है?
मानव विकास और समाज के लिये उनके अधिकारों को जानने और साक्षरता की ओर मानव चेतना को बढ़ावा देने के लिये अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस मनाया जाता है। सफलता और जीने के लिये खाने की तरह ही साक्षरता भी महत्वपूर्णं है।
गरीबी को मिटाना, बाल मृत्यु दर को कम करना, जनसंख्या वृद्धि को नियंत्रित करना, लैंगिक समानता को प्राप्त करना आदि को जड़ से उखाड़ना बहुत जरुरी है। साक्षरता में वो क्षमता है जो परिवार और देश की प्रतिष्ठा को बढ़ा सकता है। ये उत्सव लगातार शिक्षा को प्राप्त करने की ओर लोगों को बढ़ावा देने के लिये और परिवार, समाज तथा देश के लिये अपनी जिम्मेदारी को समझने के लिये मनाया जाता है।
विश्व साक्षरता दिवस थीम (World Literacy Day Theme)
वे सभी लोग शिक्षा के प्रति जागरूक हो जो अभी तक इससे नही जुड़ पाए हैं. उचित तरीके से प्राप्त की गई शिक्षा व्यक्ति को न ज्ञान देती हैं बल्कि उन्हें नौकरी व् व्यवसाय को अच्छे तरीके से करने के योग्य भी बनाती हैं.
सरकारों ने हर वर्ष आयोजित साक्षरता दिवस पर आकर्षक थीम के जरिये लोगों का ध्यान इस तरफ आकर्षित करने का प्रयत्न किया हैं. पिछले कुछ वर्षो में साक्षरता दिवस की थीम इस प्रकार रखी गई थी
- सामाजिक प्रगति प्राप्ति पर ध्यान देने के लिये 2006 का विषय “साक्षरता सतत विकास” था।
- महामारी (एचआईवी, टीबी और मलेरिया आदि जैसी फैलने वाली बीमारी) और साक्षरता पर ध्यान देने के लिये 2007 और 2008 का विषय “साक्षरता और स्वास्थ्य” था।
- लैंगिक समानता और महिला सशक्तिकरण पर ध्यान देने के लिये “साक्षरता और सशक्तिकरण” 2009 का मुद्दा था।
- वर्ष 2010 में अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के लिए थीम “साक्षरता विकास को बनाए रखने” था।
- वर्ष 2011 में अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के लिए थीम ” साक्षरता और महामारी (एचआईवी, क्षय रोग, मलेरिया, आदि जैसे संक्रमणीय बीमारियों) पर ध्यान केंद्रित करने के लिए “साक्षरता और स्वास्थ्य” था।
- वर्ष 2012 में अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के लिए थीम “लैंगिक समानता और महिलाओं को सशक्त बनाने पर ध्यान केंद्रित करने के लिए “साक्षरता और सशक्तिकरण” था।
- वर्ष 2013 में अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के लिए थीम “शांति के लिए साक्षरता के महत्व पर ध्यान केंद्रित करने के लिए “साक्षरता और शांति” था।
- वर्ष 2014 में अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के लिए थीम “21 वीं शताब्दी के लिए साक्षरता” था।
- वर्ष 2015 में अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के लिए थीम “साक्षरता और सतत विकास” था।
- वर्ष 2015 में अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के लिए थीम “साक्षरता और सतत समाज” था।
- वर्ष 2016में अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के लिए थीम “अतीत पढ़ना, भविष्य लिखना” था।
- वर्ष 2017 में अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के लिए थीम “डिजिटल दुनिया में साक्षरता” था।
- वर्ष 2018 में अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के लिए थीम “साक्षरता और कौशल विकास” था।
- वर्ष 2019 में अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के लिए थीम “साक्षरता और बहुभाषावाद (Literacy and Multilingualism)” था।
- वर्ष 2020 में अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के लिए थीम “COVID-19 संकट और उससे परे साक्षरता शिक्षण और शिक्षा (Literacy teaching and learning in the COVID-19 crisis and beyond)” था।
यह भी पढे :