Yash Thakur Biography In Hindi, Wiki, Age, Family, Father, Education, GrandFather, Career, Birthplace, Bowling Style, Batting Style, IPL, Networth
आज हम आपको इस पोस्ट मे बताने वाले है भारतीय खिलाड़ी यश ठाकुर के जीवन के बारे में यश ठाकुर एक दाहिने हाथ के माध्यम तेज गेंदबाज है, और दाहिने हाथ के बल्लेबाज भी है, यह इस साल आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपरजाएंट्स के तरफ से खेलते हुए नजर आने वाले है |
Yash Thakur Biography In Hindi | यश ठाकुर का जीवन परिचय
पूरा नाम | यश ठाकुर |
जन्म स्थान | कोलकाता |
जन्म तिथि | 28 दिसंबर 1998 |
उम्र | 24 वर्ष |
धर्म | हिन्दु |
राष्ट्रीयता | भारतीय |
पेशा | क्रिकेटर |
आईपीएल टीम 2023 | लखनऊ सुपरजाएंट्स |
बल्लेबाजी का शैली | दाहिने हाथ के |
गेंदबाजी का शैली | दाहिने हाथ के माध्यम गेंदबाज |
यश ठाकुर का जन्म एवं प्रारम्भिक जीवन (Yash Thakur Birth and Early Life)
भारतीय खिलाड़ी यश ठाकुर जन्म 28 दिसंबर 1998 को कोलकाता मे एक हिन्दु परिवार में हुआ था, यश ठाकुर को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का बहत ही शौक था इसलिए उन्होंने अपने पिता जी से पहले ही बोल दिए थे की उनको पढ़ाई लिखाई मे बिल्कुल मन नहीं लगता है मुझे सिर्फ क्रिकेट खेलना है उनके पिताजी ने क्रिकेट के प्रति इतना लगाव को देखते हुए उनका नामांकन प्रवीण हिंगानिकर क्रिकेट अकादमी में करवा दिया तब वे 13 साल के थे, जब वह क्रिकेट खेल रहे थे त उनको येनहीं पता था की वह बॉलर बने या बल्लेबाज़ या विकेटकीपर।एक बार वह बैटिंग की प्रैक्टिस कर रहे थे तब जब उन्होंने अपना बैटिंग प्रैक्टिस खत्म कर लिया तब उनके कोच ने उनको ऐसे ही बौलिंग करने को कहा। उनकी बौलिंग से उनके कोच बहुत प्रभावित हुए और बोले की तुम अब से बौलिंग की प्रैक्टिस करोगे क्योंकि उनके कोच ने यश ठाकुर की बौलिंग क्षमताओं को पहचान लिया था और यश ठाकुर ने बौलिंग करने का अभ्यास करना शुरू कर दिया था |
यश ठाकुर का क्रिकेट कैरियर (Yash Thakur Cricket Career)
यश ठाकुर एक मध्यम तेज़ गति के गेंदबाज़ है जो विदर्भ की घरेलू टीम की और से खेलते है। यश ठाकुर ने अपने प्रथम श्रेणी क्रिकेट की शुरुवात 1 दिसंबर 2018 के रणजी ट्रॉफी से की थी उन्होंने अपना पहला मैच खेलते हुए छत्तीसगढ़ के विरुद्ध पहले पारी में 1 विकेट और दूसरे पारी में 2 विकेट लिए थे। यश ठाकुर ने अपने लिस्ट ए क्रिकेट की शुरुवात 25 फरवरी 2017 के विजय हज़ारे ट्रॉफी से की थी जिसमे अपने पहला ही मैच पंजाब के खिलाफ खेला था।इस मैच में यश ठाकुर को एक भी विकेट नही मिला था। यश ठाकुर ने अपने T20 क्रिकेट की शुरुवात 21 फरवरी 2019 के सयैद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी से की थी जिसमे हिमाचल प्रदेश के खिलाफ खेलते हुए अपने पहले ही मैच में 4 ओवर में 32 रन देकर 2 विकेट लिए थे। 2022 के सयैद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी में उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है।सयैद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में उनका मैच दिल्ली के खिलाफ था जिसमे यश ढुल,शिखर धवन और ललित यादव बड़े बड़े नामी बल्लेबाज़ थे और इस मैच को जितने के लिए दिल्ली को आखरी ओवर में 8 रन की जरूरत थी।परंतु यश ठाकुर ने आखिरी ओवर में 2 विकेट लेकर विदर्भ की टीम को 1 रन से शानदार जीत दिलाई थी। 2022 के सयैद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी में यश ठाकुर ने 15 विकेट अपने नाम किये है।
यश ठाकुर आईपीएल करियर (Yash Thakur Ipl Career)
यश ठाकुर को अभी तक आईपीएल में खेलने का मौका नही मिला था, लेकिन इस बार आईपीएल 2023 मे यश ठाकुर को लखनऊ सुपरजाएंट्स ने पूरे 45 लाख रुपये खर्च करने पड़े थे अपने टीम मे शामिल करने के लिए अब यश ठाकुर आईपीएल 2023 मे पहली बार अपने आईपीएल करियर का शुरुआत करेंगे |